बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट थाना क्षेत्र के पकड़शाम गांव की एक महिला ने गांव के ही कई लोगों के खिलाफ विवाहिता को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित महिला के अनुसार गत 24 अप्रैल को वे घर से बाहर दूध लाने के लिए गई थी। इसी दौरान उनकी पतोहू शौच जाने के बहाने घर से निकल गई। काफी देर तक इंतजार करने के बाद नहीं आई तो खोजबीन के लिए बाहर निकली, तो उनकी पतोहू को गांव के ही अरुण सिंह, उसका बहनोई सुशील सिंह व सुशील सिंह की पुत्री कंचन कुमारी गांव के ही श्याम सुंदर साह के साथ मिलकर प्रलोभन देकर लेकर भाग गया। वादिनी ने बताया कि उसका पुत्र गुजरात के सुरत में रहता है। उधर साहरघाट के प्रभारी एसएचओ ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।