बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार के लोगों को सरकार सताना बंद करें। साजिश के तहत गरीबों के प्रणेता लालू यादव को फंसाया गया है। जिसके खिलाफ लोगों में आक्रोश है। पूर्व राजद विधायक रामाशीष यादव ने ये बातें विशनपुर में अंबेडकर पखवारा के तहत हुए कार्यक्रम में राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा। श्री यादव ने कहा कि सरकार सभी युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज भी युवा बेरोजगार है। उन युवाओं से भी नौकरी ले ली गई है, जो नौकरी कर रहे थे। युवाओं को नौकरी नहीं मिलने के कारण पलायन बढ़ रहा है। जिसे रोक पाने में सभी सरकार नाकाम साबित हो रही है। वहीं श्री यादव ने कहा कि बिहार का कई जिला बाढ़ से प्रभावित होता है। उसका निदान खोजने के बजाए सरकार राजनीति कर रही है। जबकि बाढ़ से प्रति वर्ष हजारों लोग असमय बेघर हो जाते है। माल-मवेशी दह जाते है। श्री यादव ने कहा कि लोगों में बिहार व केन्द्र सरकार के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। वहीं श्री यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी 23 मई को जिला मुख्यालय में पहुंच कर सरकार के जनविरोधी कार्यों का विरोध करना है। श्री यादव ने कहा कि इस सरकार में हर तरफ लूट मची हुई है। सात निश्चय योजना के नाम पर लूट, पेंशन की राशि किसी को नहीं दी जा रही है। श्री यादव ने कहा कि सरकार सिर्फ अपना चेहरा चमकाने में लगी है। जबकि आम जनता सड़कों पर भटक रही है। इससे पूर्व उपस्थित पूर्व विधायक समेत अन्य राजद नेताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। मौके पर मुखिया देवेन्द्र यादव, उमेश आर्या, राजेन्द्र यादव, प्रदीप प्रभाकर, राजकुमार यादव, योगेन्द्र यादव, मो. कुदुस, संजय यादव, मो. कादिर समेत कई राजद नेता उपस्थित थे।