बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य युवक जख्मी हो गए है। सभी जख्मियों का इलाज मधुबनी के सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी के उत्तीम राम का पुत्र गुड्डू कुमार (30) एक निकट संबंधी के बारात जाने के लिए घर से निकला था। अग्रोपट्टी चौक के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुड्डू बूरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए मधुबनी ले जाया गया। जानकारी के अनुसार इलाज के लिए ले जाते वक्त युवक की मौत हो गई। युवक के मौत से पूरे घर में मातम पसर गया है। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। बताया गया है कि मृतक को दो बच्चा भी था। उधर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बीती रात थाना क्षेत्र के शिवनगर व रजौन के पास वाहन दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हुए है। पीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार जिले के बाबूबरही के पड़ही गांव के रामानंद ठाकुर का पुत्र मनोहर कुमार ठाकुर का सड़क दुर्घटना रजौन स्थित डीकेबीएम पथ पर हो गया। दुर्घटना होने की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश राय दल-बल के साथ पहुंच कर जख्मी युवक को बेनीपट्टी पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से स्थिति चिंताजनक होने पर मधुबनी रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बाईक सवार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में ठोकर मार दिया। वहीं दूसरी ओर शिवनगर चौक के समीप दो बाईक सवार सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार उक्त सड़क दुर्घटना में कटैया गांव के सचिन मुखिया व मधवापुर के संतोष राम बुरी तरह से जख्मी हो गए है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि अब तक किसी भी दुर्घटना के मामले का प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post