बेनीपट्टी(मधुबनी)। 29वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत डीटीओ सुजीत कुमार ने बेनीपट्टी में अधिकारियों के साथ वाहन जांच की। इस दौरान अधिकारियों ने जहां हेलमेट व आवश्यक कागजात के अभाव में दर्जनों वाहनों को जब्त का जुर्माना वसूल की। वहीं सीट बेल्ट बांधे बिना वाहन चालन पर कड़ा एतराज जताते हुए हमेशा सीट बेल्ट बांधने की नसीहत दी। डीटीओ ने अरेड़ थाना क्षेत्र में भी जागरुकता रैली निकाल कर लोगों से धीमे गति में वाहन का परिचालन करने एवं मोटर अधिनियमत के सभी कानूनों के तहत वाहन चलाने की अपील की। डीटीओ व अरेड़ एसएचओ गया सिंह ने थाना के सामने वाहन जांच में करीब साढ़े बारह हजार रुपये जुर्माना में वसूल की। अरेड़ एसएचओ ने दर्जनों बाईक से करीब साढ़े पांच हजार रुपये की वसूली की। डीटीओ ने बेनीपट्टी थाना के सामने करीब दर्जनों वाहनों को जब्त कर लिया। इस दौरान स्कूल की वाहन, डीजे साउंड की वाहन समेत कई वाहन जब्त कर जुर्माना वसूल की। डीटीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्र में जागरुकता रैली के साथ वाहन जांच करना है। वाहन जांच के दौरान डीटीओ ने कई वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट का प्रयोग करने एवं बिना लाईसेंस के गाड़ी नहीं चलाने का निर्देश दिया। उधर डीटीओ के द्वारा वाहन जांच किए जाने की सूचना आम होते ही कई गाड़ी चालक अपने वाहन को किनारे से लेकर गायब होते देखे गए। मौके पर अनुमंडल दंडाधिकारी राजेन्द्र राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार व सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post