बेनीपट्टी (मधुबनी)। महमदपुर पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यो में जमकर लूट खसौट की गयी है। योजना की अधिकांश राशि को गटक लिया गया है। वहीं चयनीत स्थल पर नाम मात्र के लिए कार्य कर राशि निकासी कर ली गयी है। महमदपुर पंचायत के विभिन्न स्थलों पर हुई योजना की व्यापक जांच कराने के लिए पंचायत के ग्रामीणों ने अनुमंडल प्रशासन ने गुहार लगाई है। लोगों की माने तो पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा ट्रैक्टर से मिट्टी वर्क कराकर उनके नाम से खोले गए जॉब कार्ड से जबरन निकासी करा राशि ले ली गयी है। महमदपुर पंचायत के मनरेगा योजना की विभिन्न योजना के स्थल मुआयना के दौरान सरिसब के रत्ना चौक के समीप वर्षों से अवस्थित मल्लिक बस्ती का जायजा लिया गया। जहां पंचायत की ओर से मिट्टी वर्क कराई गयी है। योजना संख्या-02/16/17 के तहत मल्लिक बस्ती में मिट्टी कार्य किया गया है। जिसका प्राक्कलित राशि करीब योजना स्थल पर लगी बोर्ड में जहां 01 लाख 79 हजार चार सौ रुपये दिखाए गए है। वहीं विभाग की पंचायतवार अपलोड योजना में प्राक्कलन की राशि करीब एक लाख उन्नीस हजार चार सौ दिखाई गयी है। योजना स्थल पर पहुंचने पर मल्लिक बस्ती के इंदल मल्लिक, पलट मल्लिक, विनोद मल्लिक, रेबी मल्लिक, पप्पू मल्लिक, सुनील मल्लिक, अर्जुन मल्लिक, सुनीता देवी, मालभोग देवी, जिवछी देवी, संजू देवी, राधा देवी, सीता देवी, सुनैना देवी समेत कई लोगों ने बताया कि मुखिया के द्वारा कराए गए योजना से कोई लाभ नहीं हुआ। सड़क के उंचाई के बराबर भी मिट्टी भराई नहीं कराई गयी। वहीं तालाब के घाट को उंचा करने की बात कही गयी थी। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि लाखों की योजना की जानकारी उन्हें तो नहीं है, लेकिन मुखिया के द्वारा करीब एक सौ बीस टै्रक्टर मिट्टी डाली गयी थी। मिट्टी से मुहल्ला को उंचा करने की बात कही, तो मुखिया ने पुनः मिट्टी भराई कराने की बात कही थी। स्थानीय लोगों ने बताय कि योजना में जमकर लूट की गयी है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि योजना से पूर्व उनलोगों से जॉब कार्ड लिए गए थे। योजना के उपरांत उनलोगों के जॉब कार्ड पर रुपये आए तो निकासी करा लिए गए। इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया कुमरिया देवी ने बताया कि इस तरह के आरोप गलत है। मिट्टी ओर डाल दी जाएगी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत आने पर जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post