बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल मुख्यालय के श्यामा कर्पूरा कम्पलेक्स बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के नीचे पशु की दवा एवं पशुचारा की दुकान का उद्घाटन जदयू के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा बासू ने किया। बासू ने उक्त दुकान का उद्घाटन फीता काटकर किया। बासू ने उद्घाटन कर बताया कि पशु के लिए सही दवा एवं पशुचारा के लिए किसानों को अभी भी भटकना पड़ता है। ऐसे में मुख्यालय में दवा की दुकान खुल जाने से किसानों एवं व पशुपालकों को काफी सहुलियतें मिलेगी। वहीं दुकानदार सुमन कुमार झा ने बताया कि यहां हर कंपनी की सस्ती से सस्ती दवा किसानों एवं पश्ुपालकों को मुहैया कराई जाएगी। वहीं उच्च श्रेणी की पशुचारा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पूर्व दुकान का विधि-पूर्वक पूजा-पाठ कर मंत्रोच्चार के बीच दवा दुकान का उद्घाटन किया गया। मौके पर बेतौना पंचायत के पूर्व मुखिया प्रभात कुमार कर्ण उर्फ बब्लू, पशुपालन विभाग के भ्रमणशील चिकित्सक डा. सुमन कुमार, हरि झा, दीपक झा, सोनू झा, नुनु भंडारी समेत विभिन्न दवा कंपनी के सेल्स कर्मी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post