बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में मिशन-399 के लक्ष्य प्राप्ति के लिए एसडीएम मुकेश रंजन के अध्यक्षता में नोड्ल अधिकारियों की आवश्यक बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री रंजन ने सभी नोड्ल अधिकारियों को मिशन-399 को गंभीरता से लेते हुए चयनीत वार्ड में वार्ड सदस्य व किसान सलाहकार के साथ पंचायत के प्रतिनिधियों के सहयोग से शौचालय निर्माण कराने की बात कही। एसडीएम ने कहा कि सभी चयनित वार्डो में बेस लाईन सर्वें का कार्य पूर्ण हो चुका है। नोड्ल अधिकारी अपने-अपने पंचायत के वार्डों में जाकर समय दें, निर्धारित कार्य अवधि से अधिक समय देने पर ये लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंनें कहा कि हर वार्ड में फिलहाल 60 से 70 शौचालय निर्माण का प्रारंभिक लक्ष्य निर्धारण करें। उन्होंनें सभी नोड्ल अधिकारियों को आगामी 09 अप्रैल तक लक्ष्य हासिल कर लेने का निर्देश देते हुए कहा कि चंपारण दिवस के अवसर पर लक्ष्य की फाईल पीएम तक पहुंचेगी। इस दौरान एसडीएम ने स्वच्छाग्रही के आने की जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छाग्रही आएंगे, तो उन्हें भी चयनित वार्ड में ले जाकर कार्य कराना है। वहीं एसडीएम ने सभी चयनित वार्डों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग हर हाल में लेने का निर्देश दिया। बैठक के उपरांत एसडीएम ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मधुबनी जिले को मार्च-2019 तक खुले में शौच से मुक्त करा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार, अंचलाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, बीईओ मीणा कुमारी, बीएओ प्राणनाथ सिंह, बीपीआरओ गौतम आनंद, संगीता देवी, शिवम राज, शिवजी पासवान समेत कई अधिकारी मौजूद थे।