बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के सरिसब मध्य विद्यालय सह संकुल केन्द्र के परिसर में शिक्षा विभाग के निर्देश पर बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को उचित पुरस्कार देकर हमेशा बेहतर करने का हौंसला दिया गया। तरंग प्रतियोगिता के तहत 16 स्कूल के चयनित छात्रों से कबड्डी, लंबी कूद, उंची कूद, दौड़,पेंटिंग, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन पर निबंध , भाषण एवं सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल किए गये। संकुल समनव्यक रविन्द्र झा ने बताया कि तरंग प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में छूपी प्रतिभा सामने आती है। बच्चों में झिझक खत्म होने के कारण खेल-कूद की प्रवृति बढ़ती है। श्री झा ने कहा कि खेल-कूद करने से मानसिक विकार दूर होने के साथ शारिरीक क्षमता बढ़ती है। तरंग प्रतियोगिता में अव्वल आए पहला, दूसरा एवं तीसरे स्थान पर आए छात्रों को पुरस्कार दिया गया। इस तरंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय जरैल, प्राथमिक विद्यालय बेल्ही, मध्य विद्यालय, लदौत, प्राथमिक विद्यालय मधवापट्टी सहित सोलह स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। तरंग प्रतियोगिता का संचालन सरिसब मध्य विद्यालय के प्रभारी मुकुल कुमार मिश्रा ने किया। मौके पर महेश प्रसाद साह, अरविंद यादव, कृष्णदेव ठाकुर, प्रभाष चन्द्र ठाकुर, शुभेष कुमार यादव, तवरेज आलम, पर्यवेक्षक हुलास राम सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।