बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी पंचायत सचिव व मुखिया के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से पचासी लाख रुपये निकासी कर लिया गया है। मामले का खुलासा पंचायत सचिव के द्वारा पासबुक अद्यतन करने के बाद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव के पास मौजूद मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के खाता संख्या-36283094716 में करीब साढ़े सतासी लाख रुपये जमा थे। परंतु उनके खाते से नौ चेक के माध्यम से करीब पचासी लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है। राशि निकासी की जानकारी होते ही प्रखंड में हड़कंप मच गया। पंचायत सचिव शिवनारायण यादव ने बताया कि खाते से रामबाबू यादव ने फर्जी हस्ताक्षर कर अपने खाते पर राशि ट्रांसफर कर लिए है, वहीं कुछ राशि निकासी भी की गयी है। उधर पंचायत सचिव ने बताया कि राशि गत वर्ष के 17 नवबंर से 31 जनवरी तक की गयी है। उक्त योजना के तहत कोई कार्य नहीं होने पर उक्त चेक की ओर ध्यान नहीं दे रहे थे। प्रखंड के द्वारा उक्त योजना के संबंध में पूरी जानकारी मांगे जाने पर राशि निकासी के मामला सामने आया। गौरतलब है कि उक्त खाता बेनीपट्टी के स्टेट बैंक का है। पंचायत की मुखिया विमल देवी ने बताया कि जो चेक बैंक से आया है, उक्त चेक पर उनका हस्ताक्षर नहीं है। उधर सूत्रों की माने तो उक्त निकासी में बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार उक्त निकासी में एक दिन 25 लाख रुपये का चेक का भुगतान किया गया है। उक्त भुगतान भी पंचायत सचिव एवं मुखिया के अनुपस्थिति में किया गया है। जो जांच का विषय माना जा रहा है। एसबीआई के बैंक प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि वे फिलहाल अवकाश पर है। मामले की जानकारी नहीं है, वैसे मामला संगीन है। उधर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने बताया कि मामले की यथाशीघ्र कार्रवाई की जाएगी।