बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड के समदा पंचायत के वार्ड न0-09 में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार ने स्वच्छता अभियान एवं गली-नली योजना के प्रति लोगों को जागरुक किया। बीडीओ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खुले में शौच करने से बीमारी को बुलावा देना है। ऐसा करने में जहां सम्मान में कमी आती है, वहीं आसपास के लोग हमेशा बीमारी के चपेट में रहते है। डा. कुमार ने लोगों को कहा कि जिस दिन लोग शौचालय का प्रयोग करना चालू कर देंगे, उस दिन से करीब 80 प्रतिशत बीमारी पर रोक लग जाएगा। उन्होंनें कहा कि सड़क किनारे शौच करने में कितनी परेशानी होती है, ये महिला ही बता सकती है। जबकि सरकार हर घर शौचालय का निर्माण कराने के लिए अनुदान की राशि देती है। फिर खुले में शौच की प्रवृति क्यूं नहीं बदल रहे है? कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुखिया पप्पू राय एवं नंदलाल यादव ने किया। वहीं जागरुकता सभा को संबोधित करते हुए बीपीआरओ गौतम आनंद ने कहा कि जब तक समाज में शौचालय के लिए जागरुकता नहीं आएगी, तब तक ये गंदी आदत नहीं बदलेगी। उन्होंनें सभी जनप्रतिनिधियों को सामुहिक रुप से क्षेत्र में शौचालय के निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की। वार्ड सदस्य परिक्षण यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शुमार नली-गली योजना के तहत पांच पीसीसी की योजना दी गयी है। जिसमें फेकू साह के घर से फकीरचन्द्र यादव के घर तक, तुलसी पासवान के घर से जपल बाबा स्थान, सोगारथ यादव के घर से झड़की तक पीसीसी का निर्माण एवं कोठली में पीसीसी से घेराबंदी करने की योजना है। जिसे राशि आते ही पूर्ण की जाएगी। मौके पर सुरेन्द्र प्रधान, रामनरेश यादव, तेजू यादव, रामबहादुर यादव, रामसागर यादव, महेश यादव, गणेश यादव, दयाराम यादव, रघु पासवान, रामवृक्ष पासवान, मनोज यादव सहित कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post