बेनीपट्टी (मधुबनी)। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला ऐसोशिएशन (एपवा) ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को अरेड़ थाना का घेराव किया। घेराव को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अरेड़ थाना के झोंझी के कांड संख्या-142/17 व बिचखाना कांड संख्या-147/17 के अभियुक्त खुले घुम रहे है। पुलिस नजराना लेकर दबंगो का पक्ष लेकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। इनौस के जिला सचिव गोपाल यादव ने कहा कि 15 दिनों के अंदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आन्दोलन किया जाएगा। प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस तंत्र गरीब विरोधी है। पार्टी के भाकपा (माले) के जिला नेता प्रेम कुमार झा ने कहा कि बेनीपट्टी के पुलिस पदाधिकारी पैसा लेकर अभियुक्तों को बचाने का कार्य कर रही है। वहीं अनुमंडल प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि अरेड़ थाना प्रभारी मुदालह से मिलीभगत कर बचाने का काम कर रही है। भाकपा माले के नेताओं ने थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग करते हुए कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो आन्दोलन तेज किया जाएगा। मौके पर बेचन राम, राजकुमार सहनी, शिवनंदन राम, सजनी देवी, सोनी देवी, ललिता देवी, अलित राम, अनिल राम, टुनटुन राम, कपिल मंडल, इनौस के सुशीला देवी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।