बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड में अनियमितता, भ्रष्टाचार, अफसरशाही, व फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग सहित सात सूत्री मांगों के समर्थन में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया है। अनशन पर बैठे मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मोहन राम ने बताया कि विभाग द्वारा फर्जी शिक्षकों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। जबकि कई महीने पूर्व प्रखंड के 27 संदेहास्पद शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाकर जांच का आदेश डीईओ के द्वारा दिया गया था। इसके अलावा छात्रवृत्ति ,पोशाक राशि घोटाला, किचन शेड राशि घोटाला, एमडीएम में बच्चों की अधिक उपस्थिति दर्ज कर राशि का बंदरबांट धड़ल्ले से चल रहा है। जिसके विरोध में सोहपुर मध्य विद्यालय गेट पर अनशन भी किया गया। जहां डीइओ ने आठ दिनों के भीतर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। आंगनबाड़ी सेविकाओं से प्रति माह दो हजार से तीन हजार रुपये तक कमीशन के रूप में लिया जाता है। वहीं वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व कन्या विवाह योजना की राशि अविलंब भुगतान किया जाए। उन्होंने बताया कि एमडीएम प्रभारी के द्वारा सभी विद्यालयों के एचएम से हर महीने बीआरसी बुलाकर मनमाने तरीके से चावल के बोरा रिसीव कराया जाता है। मौके पर अनिला देवी, सुरेश साह, मो. मुस्लिम, देवनारायण साह, मुख्तार आलम, पवन मिश्रा, प्रसन्न कुमार झा, त्रिफुल राम, रामकुमार सादा सहित कई लोग मौजूद थे।