बेनीपट्टी (मधुबनी)। मधवापुर प्रखंड संसाधन केन्द्र के परिसर में शिक्षकों का लंबित वेतन के भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को शिक्षक संघ के द्वारा आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रुक्मिणी रमण मिश्र व मोजीबुर रहमान के द्वारा मांगों के समर्थन में अनशन प्रारंभ कर दिया गया है। आमरण अनशन की जानकारी होते ही शिक्षक संघ के कई सदस्यों ने बीआरसी पर पहुंच कर विभाग से यथाशीघ्र मांग पर अमल करने की मांग की है। वहीं अध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि मधवापुर प्रखं डमें अवैध रुप से शिक्षक के नियोजन की वरीय अधिकारी से जांच, नियोजित शिक्षकों का वेतन विपत्र बनाने का कार्य, किसी नियोजित शिक्षक से कराया जाने, नियोजित शिक्षकों का बकाया एरियर का भुगतान, मधवापुर शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच, उच्च अधिकारियों से करा कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने एवं सातवां वेतनमान का वेतन पुनरीक्षण का कैंप के माध्यम से अविलंब प्रारंभ कराने की मांग पर अनशन प्रारंभ किया गया है। अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षकों के वेतन भुगतान लंबित होने से शिक्षकों के परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। बावजूद विभाग अब तक वेतन देने में असक्षम साबित हो रही है। मौके पर हीरा प्रसाद, मनोज कुमार ठाकुर, हृदेश कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार झा समेत कई शिक्षक मौजूद थे।