बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड के परजुआर स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षा विभाग के दोहरी मापदंड के कारण छात्रों का शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रहा है। एक तरफ शिक्षा विभाग ने स्कूल को मध्य विद्यालय घोषित कर दिया, वहीं संसाधन देने के समय विभाग ने दोहरी मापदंड तय कर दी। जिसके कारण स्कूल में नामांकित छात्र शिक्षा ग्रहण करने में परेशान होते है। स्कूल में शौचालय के नाम पर एक मात्र शौचालय व जगह के अभाव में किचेन शेड की समस्या से जूझ रहा है। विद्यालय में संसाधन के नाम पर विभाग की ओर से स्कूल को कुछ भी नहीं मिला है। वहीं दो वर्ष पूर्व आए भूकंप के झटकों से स्कूल का कार्यालय क्षतिग्रस्त हो चुका है। कार्यालय का छत भगवान भरोसे की स्थिति में लटका हुआ है। कार्यालय कब शिक्षकों के सिर पर गिर पड़े, कहना मुश्किल है। बावजूद विभाग उक्त भवन को तोड़ कर नया निर्माण के लिए राशि नहीं दे रही है। वहीं स्कूल में नामांकित करीब 269 छात्रों के लिए सिर्फ तीन कमरों का निर्माण कराया गया है। वहीं एक कमरा तो वर्षों पूर्व निर्मित हुआ है। उधर स्कूल में शिक्षकों की घोर कमी बनी हुई है। जिसके कारण छात्रों को विषयवार पढ़ाई नहीं हो रही है। स्कूल के भ्रमण के दौरान स्कूल में प्रभारी समेत मात्र तीन ही शिक्षक पाए गये। जबकि छात्रों की संख्या के हिसाब से आधे दर्जन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जानी चाहिए। छात्रों ने बताया कि स्कूल में संसाधन की घोर कमी है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक देवानंद झा ने बताया कि संसाधन के अभाव के बावजूद छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।