बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल के निर्मला वाटिका परिसर में बुद्धवार को एसडीएम मुकेश रंजन व एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने अनुमंडल के बेनीपट्टी व अरेड़ के करीब बीस ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को कंबल प्रदान किया। अनुमंडल प्रशासन को उक्त कंबल पंचायत समिति सदस्य आनन्द कुमार झा व बेनीपट्टी पैक्स अध्यक्ष योगीनाथ मिश्र उर्फ बब्लू ने उपलब्ध कराए थे। जिसको ग्राम रक्षा दल के बीच वितरण कर दिया गया। वितरण समारोह का संचालन पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने किया। मौके पर ग्राम रक्षा दल को संबोधित करते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि कुछ सदस्यों के कार्यशैली की शिकायतें आ रही है। ऐसे व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने सभी ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को हरसंभव सहयोग कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि ग्राम रक्षा दल के गठन का मूल उद्ेश्य को क्षेत्र में लागू कराए। गलत व्यवहार करने से संस्था की बदनामी होगी। इसलिए, ऐसे तत्वों की पहचान कर उससे दूरी बनाए, ताकि समाज में ग्राम रक्षा दल के प्रति सकारात्मक सोच हो। उधर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने पूरे मन से लोगों की हिफाजत करने एवं गश्ती करने की बात कही। मौके पर संजीव ठाकुर, दिलीप साह, अब्दुल खैर, सरोज पंडित, कारी साफी, बब्लू साफी, रामू महतो, कन्हैया पंडित समेत कई सदस्य मौजूद थे।