बेनीपट्टी(मधुबनी)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात हरलाखी थाना क्षेत्र के नहरनियाँ बॉर्डर पर एसएसबी 48 वीं वाहिनी के जवानों ने तस्करी के 11 मवेशी के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के धनुषा जिला के मो. किताबुल के रूप में बताया गया है। हरिने एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर दोरजे रंगडोल ने बताया कि बॉर्डर पीलर संख्या 282 के रास्ते शुक्रवार की तड़के तस्कर नेपाल से सात गाय, तीन बैल व एक बछड़ा लेकर भारत के बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। जहां नाका गश्ती के दौरान एसआई रोशन लाल के नेतृत्व में तस्करी के सभी मवेशी जब्त कर तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त मवेशियों की अनुमानित कीमत करीब 62 हजार रुपये आंकी गई है। जिसे कस्टम के हवाले करने की प्रक्रिया चल रही है। कंपनी इंचार्ज श्री रंगडोल ने बताया कि सीमा पर सुरक्षा के साथ साथ अवैध कारोबार व तस्करी की रोकथाम के लिए एसएसबी कड़ा गश्ती कर रही है। किसी भी हालत में तस्करी नहीं होने दिया जाएगा।