बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल में नये प्रस्ताव के अनुसार अब 81 किमी में मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाएगा। मानव श्रृंखला को लेकर अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर सभी प्रखंडों में जागरुकता कार्य के साथ रुट चार्ट का निरीक्षण किया जा रहा है। एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि नये प्रस्ताव के तहत दो अन्य मार्ग को जोड़ा गया है। मानव श्रृंखला की बढ़ती कड़ी को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने मानव श्रृंखला के सफलता के लिए अब 81 सेक्टर अधिकारी, 20 जोनल व 400 कॉर्डिनेटर की प्रतिनियुक्ति की है। एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को नये चयनित मार्गों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश देते हुए अधिकारियों से संबंधित विभाग के द्वारा पंचायतों में मानव श्रृंखला के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करने का निर्देश दिया है। उधर एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, बीडीओ डा. अभय कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को नये मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले लोगों के आवाजाही के मार्ग का भी निरीक्षण कर लेने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि मानव श्रृंखला के लिए घोषित मार्गों का पूर्व निरीक्षण कर संतुष्ठ होना होगा, ताकि मानव श्रृंखला के दौरान किसी प्रकार की कोई व्यवधान न हो। इसके लिए हर स्तर पर अधिकारियों से निरीक्षण रिपोर्ट मांगी गयी है।