बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी में जल्द ही शौचालय की समस्या खत्म होने वाली है। प्रखंड पंचायत समिति की ओर से बेनीपट्टी थाना परिसर के समीप करीब साढ़े सात लाख की राशि से अत्याधुनिक शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। शौचालय के निर्माण होने से बाजार वासियों व यात्रियों की परेशानी खत्म हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार उक्त राशि से तीन कमरों का शौचालय व तीन मूत्रालय का निर्माण कराया जाना है। वहीं शौचालय को मोटरयुक्त कराया जाने का प्रावधान है। वहीं पूर्व के शौचालय की स्थिति से सबक लेते हुए इस बार शौचालय का निर्माण काफी उंची जगह पर कराया जा रहा है। शौचालय का नींव सड़क से काफी उंचा होने के कारण पूर्व की समस्या भी दूर होती दिख रही है। कर्मियों ने बताया कि शौचालय में पानी की आपूर्ति के लिए मोटर के साथ नल व छत पर पानी टंकी लगाया जाएगा। जिससे लोगों को पानी की समस्या भी नहीं आएगी। गौरतलब है कि बेनीपट्टी थाना के समीप करीब बीस वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक रामाशीष यादव के ऐच्छिक कोष से शौचालय का निर्माण कराया गया था। एसएच-52 पथ के उंचीकरण होने के बाद शौचालय गंदगी को दूर करने के बजाय कचरा पेटी के रुप में तब्दील हो गया। वहीं शौचालय में पानी रिसाव होने के कारण जर्जर हो गया। बेनीपट्टी में शौचालय के निर्माण की मांग को लेकर छात्र संगठन एमएसयू ने करीब पांच माह पूर्व लोहिया चौक के समीप सड़क जाम कर आन्दोलन किया था। पदाधिकारी ने जल्द ही शौचालय निर्माण कराने के आश्वासन पर छात्रों को जाम से हटाया था। उधर कागजी कार्रवाई में काफी देर होने के बाद एमएसयू ने एक बार फिर सड़क जाम कर दिया। एमएसयू का कहना था कि शौचालय निर्माण का शिलान्यास किये जाने के बाद भी निर्माण क्यूं नहीं हो रहा है। उधर एमएसयू के जाम के बाद पहुंचे सीओ ने पहल करते हुए तत्काल शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया। प्रखंड प्रमुख सोनी देवी ने बताया कि जल्द ही शौचालय  का निर्माण करा लिया जाएगा। उधर बेनीपट्टी में तेज गति से शौचालय निर्माण पर स्थानीय लोगों ने प्रखंड प्रशासन को बधाई दी है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post