बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में अपराधियों ने एक ठेला चालक को चाकू से जख्मी कर दो हजार रुपये लूट लिया है। जख्मी ठेला चालक गांव-देहात से कबाड़ा खरीदने का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव का मो. हुसैन लहेरी शनिवार की देर शाम दामोदरपुर के आजाद चौक पर कबाड़ा खरीद कर लौट रहा था, जहाँ एक अपराधी ने कबाड़ा बेचने की बात कह कर ठेला चालक को पीठ, हाथ व चूतड़ पर चाकुओं के हमलों से गोद दिया। जानकारी होते ही अगल-बगल के लोगों ने उसे पीएससी में भर्ती करा दिया। जहाँ चिकित्सक उसका इलाज कर रहे है। जख्मी ठेला चालक बेनीपट्टी स्थित अपने ससुराल में रहकर कबाड़ा खरीद-बिक्री करने का काम कर आजीविका चलाता है।उधर घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह मौके पर जांच के लिए दल-बल के साथ निकल चुके है।वही एसआई वीरेंद्र कुमार जख्मी से फर्दब्यान ले रहे है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि अपराधी की शिनाख्त कर ली गयी है। पुलिस अपराधी को दबोचने के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही अपराधी को दबोच लिया जाएगा। उधर ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृति का है।