बेनीपट्टी (मधुबनी)। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ आहूत मानव श्रृंखला के समर्थन में शिक्षा विभाग के द्वारा दिवाल लेखन का कार्य प्रारंभ हो गया है। बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ स्लोगन लिखे जा रहे है। वहीं लेखन के माध्यम से लोगों से लड़की के बालिग होने पर ही विवाह करने एवं दहेजमुक्त विवाह कराने की अपील की जा रही है। शुक्रवार को बेनीपट्टी मुख्यालय के राजकीय मध्य विद्यालय सह संकुल केन्द्र पर संकुल समनव्यक सुनील मिश्रा, विद्यालय प्रभारी रविन्द्र झा, राधारमण साह व रिजवान अहमद ने विद्यालय के दिवालों पर स्लोगन लिखा। संकुल समनव्यक श्री मिश्रा ने बताया कि संकुल के सभी सरकारी विद्यालयों के दिवाल पर लेखन का कार्य कराना है। श्री मिश्रा ने बताया कि दिवाल लेखन होने से छात्र व छात्राओं के साथ अभिभावक भी जागरुक होंगे। यहीं हमारा उद्ेश्य है। वहीं विद्यालय प्रभारी श्री झा ने कहा कि ये कुप्रथा का समाप्त होना अतिआवश्यक है। कम उम्र में लड़कियों की विवाह हो जाने से लड़की हमेशा बीमार ही रहती है। वहीं बच्चें भी कुछ न कुछ बीमारी लेकर ही पैदा होता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को पहुंचाने आ रहे सभी अभिभावकों से जागरुक होने की अपील की जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post