बेनीपट्टी (मधुबनी)। अरेड़ के कपसिया पंचायत के बिजलपुरा गांव में जल्द ही पॉवर सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। बिहार विद्युत बोर्ड के निर्देश पर अंचलाधिकारी ने अरेड़ के बिजलपुरा में दो एकड़ साठ डिसमिल जमीन की तलाश का एसडीएम के माध्यम से प्रतिवेदन समर्पित कर दिया है। वहीं बसैठ में भी विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण के लिए भूमि प्रस्ताव कर दिया गया है। बिजलपुरा में बीआरजीएफ के फेज-टू के तहत पॉवर सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। वहीं अनुमंडल परिसर में खाली भूखंड पर इंडोर स्टेडियम के निर्माण एवं जीमखाना के निर्माण के लिए भी भूमि को चिन्ह्ति कर डीएम को प्रतिवेदन समर्पित कर दिया गया है। गुरुवार को विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एसडीएम ने बीडीओ-सीओ के साथ बैठक कर विकास कार्यों की अद्यतन जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। प्रखंड परिसर में चालू पेंशन योजना की शिविर को सही ढंग से निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में बेनीपट्टी बीडीओ व बिस्फी बीडीओ को आपसी समनव्य बनाकर मानव श्रृंखला की तैयारी करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि जल्द ही पौना मोड़ से साईकिल रैली निकाल कर लोगों को जागरुक किया जाएगा। जिसमें बिस्फी को भी शामिल किया जाएगा। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार, बिस्फी के बीडीओ मनोज कुमार, सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह, बिजली विभाग के प्रोजेक्ट एसडीओ बसीम रजा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।