बेनीपट्टी (मधुबनी)। स्टेट हाईवे-52 के रानीपुर-मतरहरी गांव के मुख्य पथ के किनारे बीती रात चोरों ने सूने घरों को निशाना बनाते हुए तीन घरों का ताला काटकर करीब दो लाख मूल्य के सामानों की चोरी की है। मामले का खुलासा घर के पीछे का दरबाजा खुला होने से हुआ। गृहस्वामी के छोटे भाई की सूचना पर बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। बताया जा रहा है कि गृहस्वामी नवाब गुलाम रहमान घर में ताला लगाकर बैंगलौर में कार्य करते है। चोरों ने नवाब के मुख्य गेट के दरबाजा को तोड़ने का प्रयास किया, परंतु प्रयास विफल होने पर बगल के कमरों का ताला काटकर घर में प्रवेश कर दो कमरों के ट्रंक, गोदरेज व दिवान पलंग के नीचे रखे सारा कपड़ा, अनाज, बर्तन, गैस सिलिंडर, अटैची सहित कई कीमती सामानों की चोरी कर घर के पीछे के दरबाजा को खोल कर सारा सामान की ले गया। चोरों ने गृहस्वामी के किचेन शेड का भी ताला काटकर उसमें रखा सारा सामान ले गया है। गृहस्वामी के भाई उमर फारुख के अनुसार तीन महीना के अंदर घर में तीन अलग-अलग चोरी की घटना हो चुकी है। हर बार पुलिस मामले की जांच कर चली जाती है। अब तक एक भी घटनाओं का उद्भेदन नहीं हो पाया है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।