बेनीपट्टी(मधुबनी)। सर्द मौसम के साथ अभी कुहासा का समय है। ऐसे में अपराध की घटना होने की संभावना होती है। इसलिए सभी एसएचओ विशेष रुप से रात्रि-गश्ती के साथ संध्या गश्ती में बाईक से स्वयं भी निकले, ताकि किसी भी अपराध की घटना को रोका जा सके। गश्ती में लापरवाही होने पर कार्रवाई की अनुसंशा की जाएगी। पुलिस निरीक्षक कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत मासिक अपराध गोष्ठी में उपस्थित एसएचओ को निर्देशित करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा। सर्किल इंस्पेक्टर ने सभी एसएचओ को रोजाना सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में आगामी 21 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी के साथ समनव्य बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि सभी एसएचओ अपने थाना क्षेत्र में होने वाली सरस्वती पूजा की सूची एवं असमाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इंस्पेक्टर ने एसएचओ को जमीनी विवाद का निष्पादन सीओ के माध्यम से कराने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस निरीक्षक ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने, वारंटियों के गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, लंबित मामले का निष्पादन समय पर करने, जुआड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रतिवेदित मामले की समीक्षा कर अनुसंधान तेजी से करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अरेड़ के एसएचओ किशोर कुणाल झा, साहरघाट के एसएचओ प्रेमलाल पासवान, पतौना के ओपीध्यक्ष हनुमान चौधरी, हरलाखी के थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित कई एसएचओ मौजूद थे।