बेनीपट्टी (मधुबनी)। मुख्यालय के रेशमा-निर्धन भवन में रेलवे विकास संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में जिला संयोजक संतोष कुमार कन्हैया के अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रुप से वक्ताओं ने भारत सरकार के रेल मंत्रालय से शीघ्र ही प्रस्तावित मधुबनी-बेनीपट्टी-सीतामढ़ी रेल लाईन कार्य को प्रारंभ कराने की मांग की है। जिला संयोजक कन्हैया ने कहा कि मधुबनी से बेनीपट्टी होते हुए सीतामढ़ी तक रेल लाईन प्रस्तावित है। परंतु रेल मंत्रालय के उदासीन रवैया के कारण अब तक रेल का सपना पुरा नहीं हो पाया है। उन्होनें कहा कि अब सरकार का रेल लाईन के प्रस्तावित योजना पर ध्यान दिलाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करने की आवश्यकता है। अंबेडकर-कर्पूरी सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष रामवरण राम ने कहा कि वर्षों से लंबित रेल लाईन को पुरा करने के प्रति केन्द्र सरकार गंभीर नहीं है। श्री राम ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था, बिना संघर्ष किये विकास का रास्ता नहीं, अब जरुरत है कि रेल लाईन के लिए सभी को एकजुटता का परिचय देते हुए आन्दोलन करना चाहिए। माकपा नेता पवन भारती ने कहा कि पूर्व व वर्तमान सरकार रेल के मामले में मिथिलाचंल के साथ घोर उपेक्षा की है। किसान नेता रामचन्द्र यादव ने कहा कि मोर्चा पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड व जिला में सशक्त होकर आन्दोलन करें। वक्ताओं ने मुख्य रुप से रेल लाईन के प्रस्तावित योजना को पुरा करने के लिए आगामी दिनों में आन्दोलन किये जाने का निर्णय लिया। बैठक में सज्जन राम, बब्लू खान, रामलगन राम, ओम प्रकाश साहू, रामकृपाल राम, राजकुमार साह, गणेश मिश्र सहित कई अन्य ने केन्द्र सरकार से जल्द ही रेल लाईन के प्रस्ताव को पूर्ण कराने की मांग की है।