बेनीपट्टी (मधुबनी)। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ बनने वाला मानव श्रृंखला के लिए अनुमंडल स्तर पर रुट चार्ट तय कर दी गयी है। एसडीएम ने मानव श्रृंखला को हर हाल में सफल करने के लिए अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी राजेन्द्र राम को नोड्ल पदाधिकारी नियुक्त कर दिया है। एसडीएम मुकेश रंजन ने कार्यपालक दंडाधिकारी श्री राम को व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया है। एसडीएम ने बताया कि आगामी 21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला की शुरुआत अरेड़ थाना के पौना मोड़ से कराते हुए कलना चौक के बेनीपट्टी सीमा धनेश्वर यादव के घर तक करीब 47़8 किमी में बनाया जाएगा। एसडीएम ने मानव श्रृंखला के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिसमें आगामी केआरपी व वीसी की संयुक्त बैठक, संकुल स्तर पर सीआरसीसी के अध्यक्षता में बैठक, चेतना सत्र के माध्यम से बच्चों को रोजाना मानव श्रृंखला के संदर्भ में जानकारी देने, तीन जनवरी को मुखिया के अध्यक्षता में वार्ड सदस्य, पंच व सरपंच की बैठक करने, चौकीदार के साथ एसएचओ की बैठक चार जनवरी को आहूत करने, सेविका-सहायिक के साथ सीडीपीओ को बैठक करने, घर-घर बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन हेतु अपील का संकल्प पत्र भरवाना, टोला सेवक, शिक्षक व साक्षरता कर्मी के साथ आगामी 09 जनवरी को साईकिल रैली निकाले जाने का निर्देश बीईओ को दिया गया है। वहीं 09 जनवरी को प्रखंड स्तरीय अधिकारी के साथ बैठक कर आम सभा के रुप में तब्दील करने का निर्देश बीडीओ को , बाल संसद, मीना मंच, विद्यालय शिक्षा समिति एवं शिक्षक व अभिभावक की बैठक करने सहित सभी स्तरों पर मानव श्रृंखला के लिए प्रचार-प्रसारित करने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम श्री रंजन ने बताया कि मानव श्रृंखला के जरीये समाज में व्याप्त कुरीति को खत्म करने के लिए बनाया जाएगा। जिसे हर हाल में सफलतापूर्वक संपन्न करा लिया जाएगा। एसडीएम ने मानव श्रृंखला के लिए सभी बीडीओ, बीईओ सहित कई अधिकारियों को पत्राचार किया है।