बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के वार्ड न0-01 से प्रखंड के बाईपास सड़क को जोड़ने वाली पथ निर्माण में हुई अनियमितता अब खुलकर सामने आ रही है। करीब एक वर्ष पूर्व निर्मित पीसीसी पथ जहां दर्जनों जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है, वहीं पूल निर्माण में हुई अनियमितता के कारण पूल के मध्य गड्ढा हो गया है। जहां अक्सर बाईक सवार फंस कर दुर्घटना का शिकार हो रहे है। पूल निर्माण में हुई गड़बड़ी अब सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो संबेदक के द्वारा घटिया सामाग्री के इस्तेमाल के कारण पीसीसी पथ के साथ पूल में गड्ढा हो  गया है। गौरतलब है कि बेनीपट्टी पंचायत के वार्ड न0-01 से राजकीय नलकूप के समीप बाईपास सड़क तक आवाजाही के लिए मुख्यमंत्री संपर्क योजना के तहत सड़क व पूल का निर्माण कराया गया था। निर्माण करीब एक वर्ष पूर्ण किया गया था। उक्त कार्य ग्रामीण कार्य विभाग बेनीपट्टी प्रमंडल के अंतगर्त कराया गया था। जानकारी दें कि पथ निर्माण में अनियमितता के संबंध में ग्रामीणों ने शिकायत संबंधित पदाधिकारी से की थी। परंतु मनमौजी जांच के कारण संबेदक ने निर्माण कार्य में जमकर मनमानी की। जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी व भाजपा नेता रौशन कुमार मिश्रा ने बताया कि संबेदक निर्माण में जमकर अनियमितता की है। जिसकी शिकायत विभाग से की गयी थी। जांच के दौरान संबेदक सही ढंग से कार्य करने की बात कही थी, परंतु ऐसा नहीं किया। उधर ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों से उक्त पथ एवं पूल निर्माण की जांच की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि जल्द ही पूल की स्थिति का अवलोकन किया जाएगा। अनियमितता की पुष्टि होने पर संबेदक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post