बेनीपट्टी(मधुबनी)। दुर्गापूजा व मोहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आप सभी पुलिस पदाधिकारी बधाई के पात्र है। ऐसे ही क्षेत्र में अमन-चैन बनाये रखने की सख्त आवश्यकता है। अब दीपावली एवं छठ सहित कई पर्व इस महीने में है।जिसको लेकर अभी से ही सावधानी बरतने की जरुरत है। मंगलवार को पुलिस निरीक्षक कार्यालय प्रकोष्ठ में मासिक अपराध गोष्ठी में एसएचओ को निर्देशित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण मिश्रा ने कहीं। इंस्पेक्टर मिश्रा ने सभी थानाध्यक्षों को छठ पर्व से पूर्व सभी घाटों का स्थल निरीक्षण करने एवं घाटों पर आग पर काबू करने के तमाम साधन रखने एवं पूजा कमेटी के सभी सदस्यों का नाम रखने का निर्देश दिया। पुलिस इंस्पेक्टर ने सभी एसएचओ को सघन वाहन जांच अभियान पर जोर देने, शराब तस्करी में लिप्त लोगों को हर हाल में गिरफ्तार करने, कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने एवं फरार अभियुक्तों पर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर मिश्रा ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ बैंक व पेट्रोल पंप की सुरक्षा में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया, मिश्रा ने कहा कि रोजाना सभी थाना अधिकारी बैंकों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें, अन्यथा लापरवाही मंहगी पड़ सकती है।इससे पूर्व पुलिस निरीक्षक श्री मिश्रा ने सभी थानों में लंबित कांडों की समीक्षा कर कांड के अनुसंधान में तेजी लाने एवं केस डायरी समय पर समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक में अरेर एसएचओ किशोर कुणाल झा, हरलाखी के संजय कुमार, खिरहर के शैलेश कुमार झा, पतौना ओपीध्यक्ष हनुमान चौधरी, साहरघाट एसएचओ प्रेमलाल पासवान सहित कई थानाध्यक्ष मौजूद थे।