बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी के दिल्ली पव्लिक स्कूल के बच्चों ने इंटरनेशनल ओलंपियाड में बाजी मारी है।जिससे क्षेत्र में खुशियों की लहर देखी जा रही है।बुद्धवार को डीपीएस स्कूल के सभागार में स्कूल के संस्थापक मो. रिजवान अहमद ने ओलंपियाड में सफल छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया।वहीं वर्ग चार के छात्र रवि प्रधान के द्वारा ओलंपियाड में गोल्ड मेड्ल पाने पर विशेष सम्मानित किया गया।संस्थापक रिजवान अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि ये बच्चें आने वाले समय में हर क्षेत्र में बेहतर कर सकते है।स्कूल के द्वारा सभी प्रतिभावान बच्चों को आगे लाने के लिए काम किया जाता है।शैक्षणिक माहौल बच्चों के लिए सबसे बड़ा अहम होता है।जिस पर स्कूल हमेशा से ध्यान दे रही है।जिसका परिणाम है कि आज बच्चों ने स्कूल का नाम रौशन करने का काम किया है।आने वाले दिनों में ओर आगे जायेंगे।उधर पुरस्कार पाकर बच्चें भी काफी खुश नजर आ रहे थे।मौके पर शंकर झा, गोविंद कर्ण, घनश्याम चौधरी, अविनाश झा, अंकित झा, सुमन झा, विकास झा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post