बेनीपट्टी (मधुबनी)। विश्व तंबाकू निषेद्य दिवस पर स्कूली बच्चों ने मुख्यालय के अंबेडकर चौक से थाना परिसर तक जागरुकता रैली निकाली।बच्चों ने तंबाकू से बचाव संबंधी कई जागरुकता बोर्ड लटका कर लोगों से तंबाकू का त्याग करने की अपील करते रहे।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू के सेवन से कई प्रकार के भयानक बीमारी होता है।ऐसे बीमारी का इलाज आम लोगों के वश में नहीं होता है।ऐसे में लोगों को तंबाकू का त्याग कर आम लोगों से भी तंबाकू की लत से दूर रहने की बात कहीं।पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि तंबाकू के सेवन करने से किसी के परिवार का भला आज तक नहीं हुआ है।तंबाकू के सेवन से लोगों के स्वास्थ्य के साथ धन की क्षति होती है।लोगों से अधिकारियों ने तंबाकू के सेवन से दूर रहने की बात कहीं।जागरुकता रैली को सफल बनाने में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, जिला परिषद् सदस्य शोभा भारती, एसएस ज्ञान भारती के अमरेश मिश्रा, शंकरनाथ पाठक सहित कई गणमान्य लोग जुटे हुए थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments