बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णमोहन ठाकुर ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी संकुल समनव्यकों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए।बीईओ ने सभी समनव्यकों को अपने-अपने क्षेत्र के निजी विद्यालयों की सूची व अन्य ब्यौरा देने का निर्देश दिया।निजी विद्यालय पंजीकृत है अथवा नहीं, स्कूल में बच्चों की शिक्षा-व्यवस्थाओं के साथ सुविधाओं के संबंध में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।वहीं बीईओ ने वर्ष 2015/16 व 2016/17 के विद्यालय रखरखाव मद की राशि की उपयोगिता देने, किशोरी स्वास्थ्य योजना, आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट देने एवं 2015/16 में वर्ग-01 व वर्ग-02 के बच्चों के लिए प्राप्त पोषाक राशि वितरण की उपयोगिता हर हाल में जल्द जमा करने का निर्देश दिया।बीईओ ने सभी समनव्यकों को शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए स्कूलों पर गहन नजर रखने का निर्देश दिया।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिन विद्यालयों से शिक्षक अनुपस्थित पाये जायेगें, वैसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजी जायेगी।बैठक में आशीष नारायण झा, सुनील मिश्रा, रविंद्र झा, लक्ष्मण कुमार, अमिताभ झा, सुभाष झा सहित सभी संकुल समनव्यक उपस्थित थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments