अब्दुल माजिद, हरलाखी (मधुबनी) :बासोपट्टी प्रखंड की आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका रुबी कुमारी को सोमवार की सुबह निगरानी विभाग की टीम ने 6 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथों उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक पर्यवेक्षिका रुबी कुमारी बासोपट्टी के गुदरी बाजार स्थित अपने आवास पर सोमवार की सुबह बैठी थी।
बासोपट्टी प्रखंड के ही फेंट पंचायत अंतर्गत मनमोहन गांव निवासी सेविका मंजू कुमारी 6 महीनें से रुके हुए अपने मानदेय के निदान के लिए पर्यवेक्षिका को 6 हजार रुपया घूस देने पहुंची। जिसकी शिकायत सेविका मंजू कुमारी ने निगरानी विभाग की टीम से पहले ही की थी। उसी शिकायत के आधार पर निगरानी विभाग की टीम ने पूरी तैयारी के साथ घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जबतक कुछ समझ पाते निगरानी विभाग के डीएसपी कनिष्ठ महाराज ने अपने टीम के साथ पर्यवेक्षिका को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
इस बीच इस मामले में कोई भी पदाधिकारी कुछ जानकारी देने से कतरा रहे हैं। बासोपट्टी के सीडीपीओ अमर ज्योति के मोबाईल नंबर पर फोन रिसीव नहीं किया गया।