बेनीपट्टी(मधुबनी)।मुख्यालय के डॉ एनसी कॉलेज परिसर में शनिवार को बाम सेफ के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बाम सेफ के अध्यक्ष पवन कुमार राम ने की।वहीं संचालन जगदीश दास व गुलाब कुमारी ने किया।प्रशिक्षण शिविर में बिहार प्रभारी डॉ लालजी मंधाकर ने उपस्थित लोगों को बाबा साहेब अंबेडकर व कांशीराम के कार्यो के संबंध में जानकारी दी।डॉ लालजी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर व कांशीराम ने समाज के निचले स्तर के लोगों के लिए काफी कुछ किया।उनकों समाज के मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया।वहीं लोगों को पार्टी के कैडर बनने के लिए डॉ लालजी ने पांच अहम मुद्दो पर चर्चा की।डॉ लालजी ने पार्टी के कैडर बनने के लिए समझने, समझाने, समय देने, संसाधन जुटाने एवं संघर्ष करने की क्षमता पर विशेष चर्चा की।मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष अजित पासवान ने कहा कि कांशीराम ने देश के मजदूर व गरीब तबकां के लोगों को आगे लाने का काम किया है।उन्होंने सामाजिक बदलाव लाने का काम किया।मौके पर राजवंशी साफी, साजदा प्रवीण, रामवरण राम, भोगेंद्र दास सहित कई लोग मौजूद थे।