बेनीपट्टी(मधुबनी)। अंचल के गंगूली पंचायत के अंधरी गांव में शनिवार की दोपहर अचानक आग लगने से चार घर जलकर स्वाहा हो गया है।वहीं आग पर काबू पाने के प्रयास में पीड़ित लक्ष्मण प्रसाद दास झूलस गया।जिसका इलाज पीएचसी में किया जा रहा है।आग में लक्ष्मण प्रसाद दास एवं रामप्रसाद दास का चार घर के साथ लक्ष्मीनिया देवी का पुआल का टाल जल गया।आग लगने की जानकारी होते ही मौके पर तुरंत दमकल पहुंच गया।जिससे आग अधिक फैल नहीं पाया।पीड़ित के अनुसार आग में करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है।आग में पीड़ित का अनाज, कपड़ा सहित कई अन्य सामान जलकर खाक हो गया है।गंगूली पंचायत के मुखिया इंदू देवी ने घटना की पुष्टि करते हुए अंचल प्रशासन से अविलंब राहत देने की मांग की है।