बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मेघदूतम के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ बैठक कर निर्वाचन कार्यो की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया।एसडीएम ने सभी बीएलओ को नाम जोड़ने, नाम विलोपित करने एवं इपिक में सुधार संबंधी कई निर्देश दिये।वहीं एसडीएम ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्य में विधानसभा क्षेत्र के करीब 15 ऐसे मतदान केंद्र है, जहां एक भी नाम जोड़ा नहीं गया,वहीं इस दौरान 107 मतदान केंद्र पर नाम विलोपित करने का काम नहीं किया गया।विशेष पुनरीक्षण कार्य के दौरान करीब 64 ऐसे मतदान केंद्र है, जहां एक भी नाम, उम्र, पिता अथवा पति एवं छाया चित्र में सुधार नहीं किया गया।वहीं एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में करीब 38002 ऐसे निर्वाचक है।जिनका इपिक में लगा फोटो गुणवतापूर्ण नहीं है।ऐसे में सभी बीएलओ को निर्देश देते हुए एसडीएम ने कहा कि आप सभी लोग क्षेत्र में ऐसे मतदाताओं से अद्यतन फोटो लेकर अद्यतीकरण में सही कर ले।एसडीएम ने कहा कि अब पपत्र 6, 7, 8 एवं 8क में संसोधन किया गया है।उधर बीएलओ को जानकारी देते हुए एसडीएम ने कहा कि सभी बीएलओ का मानदेय प्रखंड को आवंटित कर दिया गया है।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभय कुमार, ललित कुमार ठाकुर, अमित कुमार, अनिल साफी, मनोज कुमार सहित कई बीएलओ मौजूद थे।उधर एसडीएम राजेश परिमल ने निर्वाचन कार्य संतोषप्रद करने पर डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने बूथ संख्या-17 के बीएलओ सत्येंद्र कुमार झा व बूथ संख्या-214 के मंजू कुमारी को सम्मानित किया।