बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के उच्चैठ में एक विक्षिप्त के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास में ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।आरोपी के नशे की हालत में होने के कारण पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए पीएचसी में भर्ती करा दिया है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब नौ बजे उच्चैठ का ही मोहन राय उर्फ लोहा सिंह स्थानीय विक्षिप्त के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करते हुए विक्षिप्त का कपड़ा खोल दिया था।जिस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने मोहन राय को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह ने बताया कि इस संबंध में विक्षिप्त की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।आरोपी से कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा।