बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट मध्य विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत सुनील कुमार को साईबर अपराधियों ने तगड़ा चूना लगाया है।साईबर अपराधियों ने शिक्षक सुनील कुमार के खाते से करीब 54 हजार की निकासी कर लिया है।इस बावत शिक्षक सुनील कुमार ने साहरघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।शिकायतकर्ता ने बताया कि सोमवार को वे दरभंगा के कटहलबाड़ी इलाके में लगे एटीएम मशीन से रुपये निकासी करने का प्रयास कर रहे थे।एटीएम में राशि नहीं होने के कारण मशीन से राशि की निकासी नहीं हो पायी।उधर एटीएम से निकलने के कुछ ही समय के बाद उनके मोबाईल पर उनके खाते से राशि निकासी संबंधी संदेश आना शुरु हो गया।वहीं शिक्षक ने बताया कि बैंक से स्टेंटमेंट निकालने के बाद उक्त राशि में से साईबर अपराधियों ने दस हजार नकद की निकासी के साथ बीस-बीस हजार को दूसरे के खाते पर ट्रांसफर कर लिया ,वहीं शेष राशि की निकासी पेट्रोल पंप पर किया है।इस संबंध में पूछे जाने पर साहरघाट के एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।वहीं एसएचओ ने लोगों से साईबर अपराधियों से सचेत रहने की अपील की है।