बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट पुलिस ने मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के अखरहरघाट नदी पुल के समीप शराब के साथ दो महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पुलिस ने दोनों महिलाओं के पास 300 एमएल की 67 बोतल नेपाली शराब बरामद किया है।एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि साहरघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुल के समीप छापेमारी कर मधवापुर के बलबा गांव के पलटी देवी व जिलेबिया देवी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।दोनों से पूछताछ की गयी है।एसडीपीओ ने बताया कि दोनों महिला नेपाल से शराब ला रही थी।जिसकी जानकारी पुलिस को दी गयी थी।पुलिस ने पुल के समीप छापेमारी कर शराब बरामद की है।वहीं एसडीपीओ ने साहरघाट एसएचओ प्रेमलाल पासवान को शराब टपाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश देते हुए मधवापुर एसएचओ को भी चौक्कना रहने का निर्देश दिया।छापेमारी दल का नेतृत्व साहरघाट एसएचओ कर रहे थे।जहां एसआई नवीन कुमार सिंह व पुलिस बल उपस्थित थे।एसएचओ ने बताया कि दोनों महिलाओं के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।