बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम राजेश परिमल ने इंटर की परीक्षा को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में एसडीएम ने सभी केदं्राधीक्षकों से एक बैंच पर दो ही छात्र को बैठाने की व्यवस्था करने, केंद्र पर मोबाईल के उपयोग पर प्रतिबंध, केंद्र पर छात्रों के पहुंचने पर जांच सहित कई आवश्यक बिदूओं पर दिशा-निर्देश दिये।एसडीएम ने कहा कि किसी भी केंद्र पर चिट-पूर्जा पाये जाने पर उक्त केंद्र के वीक्षक सहित अन्य कर्मियों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट की जायेगी।परीक्षा कार्य में किसी भी सुरत में लापरवाही नहीं सहन की जायेगी।वहीं एसडीएम ने सीएस को केंद्र पर सीसीटीवी व विडियोग्राफी की व्यवस्था रहने की बात कहते हुए कहा कि परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए प्रशासन सभी मुक्कमल उपाय करेगी।उधर एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने सभी एसएचओ को केंद्र पर परीक्षा समय से करीब आधा घंटा पूर्व पहुंचने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी परीक्षा कार्य को गंभीरता से लेते हुए केंद्र पर समय से पहुंचे.परीक्षा केंद्र के बाहर अनावश्यक भीड़ न होने पाये,इसका खास ध्यान रखा जाये।अभिभावक को समझा कर परीक्षा केंद्र से बाहर रखे।छात्राओं के जांच के लिए बाहर से महिला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने कहा कि कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ चिट न ले जाये।परीक्षार्थियों के संबंध में एसडीएम ने बताया कि मुख्यालय में कुल छः परीक्षा केंद्र बनाये गये है।जहां कुल 3662 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगें।उधर एसडीएम ने सभागार में ही स्वच्छता अभियान को सभी पंचायतो में उतारने के लिए अनुमंडलीय स्तरीय बैठक कर सभी बीडीओ से पंचायतों में शौचालय निर्माण के लिए जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, प्रभारी एसएचओ हरेंद्र सिंह, बीडीओ डॉ अभय कुमार,मनोज कुमार, अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह, राकेश कुमार, एसएस राय, एसएचओ कुणाल किशोर झा, अमित कुमार, अरुण कुमार, मो.साजिद आलम, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, पीओ प्रवीण कुमार, पीएचईडी के प्रखंड समनव्यक सुरेंद्र प्रधान सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।