बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड परिसर स्थित मेघदूतम के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभय कुमार के अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान में तेजी लाने के लिए बैठक की गयी।बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता अभियान को चुनौती की तरह लेना है।हर गांव-मुहल्लें को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यता है।ऐसे में कोई भी विभाग ये न समझे कि स्वच्छता अभियान से वो अलग है।वहीं बीडीओ ने विद्यालय प्रभारियों को विद्यालय के बच्चों के माध्यम से स्वच्छता अभियान को अभिभावकों में जागरुक करने, सभी विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया।इंदिरा आवास सहायकों को बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लाभुक द्वितीय किश्त के लिए आवेदन लेकर आती है,उन्हें शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करें,ताकि लाभुक स्वयं भी शौचालय निर्माण के प्रति जागरुक हो पाये।बीडीओ ने कहा कि अब प्रखंड प्रशासन स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीर हो गयी है।हर पंचायतों में बैठक कर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जायेगा। बैठक में पीएचईडी के प्रखंड कार्डिनेटर सुरेंद्र प्रधान, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार यादव, डॉ सुमन कुमार, अनिल कुमार साफी, मनोज कुमार, अमित कुमार सहित कई विद्यालय प्रभारी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post