बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में पीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह ने एल्बैंडाजोल वितरण के लिए स्वास्थ्यकर्मी को प्रशिक्षण दिया।प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आगामी 10 फरवरी को नेशनल डीवर्मिंग डे के अवसर पर एक साथ सब लोग गोली खायेंगे।वहीं प्रभारी ने कहा कि ये गोली एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को दी जायेगी।प्रभारी ने कहा कि दवा खिलाने का उद्ेश्य है कि बच्चों में बौद्धिक व शारीरिक विकास में बाधा उत्पन्न करने वाला कृमि संक्रमण को रोकना है।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा एवं बाल विकास परियोजना विभाग की अहम भूमिका है।डॉ आरके सिंह ने बताया कि उक्त गोली खाने से आयरन की कमी के कारण बच्चों में जो भी बौद्धिक विकास की क्षमता में कमी आती है,उसे ये गोली पुरा कर देता है।पीएचसी प्रभारी ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं से भी केंद्र पर दवा खिलाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।