बेनीपट्टी(मधुबनी)। बसैठ के सरपंच पति ने गुरुवार को महिला सशक्तिकरण के सरकार के दावें की धज्जियां उड़ाते हुए बेनीपट्टी थाना के समीप एक महिला की जमकर पिटाई कर दी।सरपंच पति एवं उनके सहयोगियों की पिटाई से महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर गई।सरपंच पति के सहयोगियों ने महिला को मृत समझ कर भागने लगे।इसी क्र्रम में आक्रोशित लोगों ने थाना के मुख्य द्वार को घेराव करते हुए सरपंच पति की जमकर धुनाई कर दी।उधर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरपंच पति सहित चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।महिला को फिलहाल पीएचसी में इलाज कराया जा रहा है।महिला ने इस संबंध में बसैठ के सरपंच पति मो. महफूज रहमान, तनवीर आलम, मो.फैजर रजा, पतौना बिस्फी के रथौस गांव के सईद अख्तर सहित सात को नामजद एवं पंद्रह-बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।बताया जा रहा है कि बेनीपट्टी की महिला गुलशन खातुन ने अपनी पुत्री उल्फत प्रवीण की शादी केउटी थाना के पैंगबरपुर के मो.शमीम से की थी।पुत्री के साथ मो.शमीम का संबंध अच्छा नहीं था।जिसको लेकर उल्फत प्रवीण ने थाना में प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था।प्राथमिकी के बाद सामाजिक दवाब के कारण गुलशन खातुन ने मामले को लेकर पंचायती कराने को राजी हुई थी।करीब तीन माह पूर्व उक्त मामला को लेकर थाना परिसर में ही बसैठ के सरपंच पति के अध्यक्षता में पंचायती हुई थी।पंचायती होने के करीब एक माह बाद आरोपियों ने उल्फत प्रवीण को मुंबई ले जा कर तेजाब से जला कर हत्या कर दी थी।जिसको लेकर बेनीपट्टी थाना में कांड संख्या-133/16 दर्ज कराई थी।उधर पंचायती होने के बाद भी पुत्री की हत्या से नाराज महिला गुलशन खातुन पंचायत में शामिल लोगों से नाराज चल रही थी।खासकर बसैठ पंचायत के सरपंच पति से अधिक नाराज बतायी जा रही थी।गुरुवार की सुबह उपडाकघर के समीप से गुजर रहे सरपंच पति के साथ कथित गाली गलौज हुई।बताया जा रहा है कि इस दरम्यान गुलशन खातुन ने सरपंच पति के साथ मारपीट भी कर ली।उधर महिला के मारपीट से नाराज सरपंच पति ने बसैठ से कुछ लोगों को बुलाकर महिला के साथ अमानवीय हरकत करते हुए बांह पर टांगकर पिटाई कर दी।उधर महिला की पिटाई की खबर आम होते ही स्थानीय लोग भड़क उठे।उधर महिला ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि उपरोक्त लोगों ने बेनीपट्टी थाना कांड संख्या-133/16 को लेकर बातचीत करने के क्रम में गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर 200 गज तक घसीटते हुए अर्धनग्न कर दिया।इस क्रम में आरोपियों ने उनके बदन पर पहने हुए जेवरात भी ले लिये।इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।मामले की पुरी छानबीन कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।मामले में सलिप्त एक भी दोषी को नहीं बख्सा जायेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post