बेनीपट्टी(मधुबनी)। पंचायत उपचुनाव को लेकर सारी तैयारी समय से कर अनुमंडल कार्यालय को रिपोर्ट करें,पंचायत उपचुनाव को लेकर सभी बीडीओ प्रखंड स्तर पर कोषांग का गठन कर ले।अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम राजेश परिमल ने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा।एसडीएम ने बैठक के दौरान बीडीओ से कृषि योजनाओं, स्वच्छता अभियान की स्थिति, शौचालय निर्माण, पेंशन योजना की स्थिति व भुगतान की स्थिति सहित कई योजनाओं को लेकर निर्देश दिये।एसडीएम ने वृद्धावस्था पेंशनधारियों को विलंब से राशि मिलने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सभी बीडीओ से उक्त समस्या को दूर करने का निर्देश दिया।वहीं बैठक में एसडीएम पंचायत उपचुनाव की तैयारी के संबंध में पूर्ण जानकारी लेकर बेनीपट्टी बीडीओ से ब्रजगृह का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।एसडीएम ने बताया कि मतदान आगामी 28 फरवरी को है।अनुमंडल के तीन प्रखं डमें कुल 36 पदों के लिए 37 मतदान केंद्र बनाया गया है।सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जायेगा।मतगणना को निष्पक्ष कराने के लिए सभी प्रबंध किये जायेंगे।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभय कुमार, बिस्फी बीडीओ मनोज कुमार, हरलाखी बीडीओ सरोज बैठा ,ललित कुमार ठाकुर सहित अनुमंडल के कर्मी उपस्थित थें।