बेनीपट्टी(मधुबनी)। एसबीआई बेनीपट्टी से पैसे की निकासी कर लौट रहे महिला से उच्चकों ने दस हजार की राशि छिनतई कर फरार हो गया।महिला अरेर थाना के अकुली गांव की सुनीता देवी बतायी गयी है।बताया जा रहा है कि महिला एसबीआई के अपने खाते से दस हजार रुपये निकासी कर सीढ़ी से नीचे उतर रही थी।इतने में घात लगाये बाईक सवार दो युवक महिला के हाथ पर छपट्टा मारकर रुपये लेकर फरार हो गया।इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है।आवेदन आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।