बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के करहारा गांव के धौंस नदी पर पुल एवं गांव में आवागमन को लेकर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बेनीपट्टी इकाई ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना दिया।धरना से पूर्व यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोईली पुल से मुख्यालय के लोहिया चौक तक शांतिपूर्ण ढंग से मार्च निकाल कर अनुमंडल कार्यालय पर धरना दिया।धरना सभा की अध्यक्षता बेनीपट्टी प्रभारी विदेंश्वरनाथ झा ने किया। धरना को संबोधित करते हुए यूनियन के बिहार प्रभारी अविनाश भारद्वाज ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण आज भी मिथिला क्षेत्र का गांव का विकास नही हो सका है।जिसके कारण लोगों को आज भी सुविधा से बंचित होना पड़ रहा है।जबकि सरकार विकास के नाम पर हर चुनाव में वोट लेने का काम करती है। आजादी के 60 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद करहारा में सड़क व पुल नही बन सका है और सरकार स्मार्ट सीटी बनाने की बात कर आम लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। भूखमरी कुपोषण और पलायन की समस्या से ग्रसित यह मिथिला का क्षेत्र तब तक अपने अधिकारों से वंचित रहेगा, जब तक कि घर-घर से क्रांति की आवाज नही निकलेगी। वहीं बेनीपट्टी के प्रखंड अध्यक्ष आशीष झा चून्नू ने कहा कि करहारा के घौंस नदी पर पुल की मांग वर्षों से होती आ रही है, गांव में समुचित रुप से यातायात के लिए मिट्टी की सड़क जो आवागमन का एकमात्र साधन है, वह भी दयनीय हालत में पहुंच चुकी है।वहीं समाजसेवी संतोष झा ने उक्त मांगों के समर्थन में शीघ्र पहल नही होने पर चरणबद्ध आंदोलन चलाये जाने की बात कही। मौके पर विनीत कुमार, विभूति झा, सागर नवदिया, राघवेंद्र रमण, नीतीश कश्यप, अतिक अहमद अंसारी, जाहिद हुसैन, पूर्व मुखिया भोगेंद्र मंडल, अब्दुल शमशाद, गनी राइन व वरुण यादव ,अब्दुल माबूद समेत अन्य लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post