मधवापुर (मधुबनी ) पंचायत सचिव के प्रभार नहीं देने को लेकर धरना पर बैठी मधवापुर प्रखंड के मुखियापट्टी पंचायत की मुखिया रुबी देवी का धरना बीडीओ ने बुद्धवार को खत्म करा दिया है।बीडीओ ने मुखिया से उक्त पंचायत सचिव पर कार्रवाई का भरोसा दिया है।मुखिया के धरना के समर्थन में बेनीपट्टी मुखिया संघ के अध्यक्ष सह ब्रह्मपुरा पंचायत के मुखिया अजित पासवान ने बुद्धवार को उक्त मामले को लेकर मधवापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवशंकर राय से मुलाकात कर मुखिया के धरना को खत्म कराने एवं पंचायत सचिव पर कार्रवाई करने की बात कहीं थी।उपरांत बीडीओ ने पहल करते हुए मुखिया से लिखित देकर उक्त पंचायत सचिव पर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई करने की बात कहकर धरना को समाप्त कराया।मुखिया के धरने के समर्थन में तीन दिनों से समर्थक प्रखंड परिसर में जुटे हुए थे। बता दें कि मुखियापट्टी के निवर्तमान पंचायत सचिव चंदेश्वर पांडेय पिछले कई महीनों से प्रभार नही दे रहे थे, जिसको लेकर मुखिया ने बीडीओ व पंचायती राज पदाधिकारी के यहां भी गुहार लगायी थी और पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा तीन दिनों के अंदर प्रभार नही देने पर संबंधित पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने का निर्देश बीडीओ को दिया गया था, पर उक्त आदेश के महीनों गुजरने के बाद भी कोई कार्रवाई सुनिश्चित नही किये जाने से नाराज मुखिया अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गयीं थीं। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ मधवापुर के अध्यक्ष देवेंद्र यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।