बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के पंचायतों में संचालित मनरेगा योजना में भारी पैमाने पर लूट मची हुई है।त्यौंथ पंचायत का मामला अभी थमा हीं नहीं था कि प्रखंड के मेघवन पंचायत में मनरेगा योजना में मची लूट का मामला सामने आ गया।इस बाबत मेघवन पंचायत के श्याम कुमार यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की।आवेदन के आलोक मे बीडीओ ने गुरुवार को मेघवन के नजरा व सुन्हौली पहुंच कर योजना की स्थल जांच की।श्याम कुमार यादव ने बताया कि मनरेगा कर्मी के मिलीभगत से योजना में लूट मची हुई है।बिना अभिलेख के ही योजना किया जा रहा है।जांच आवेदन नहीं पड़ने पर योजना संपन्न होने के कुछ दिनों के बाद राशि की निकासी की जा रही है।शिकायतकर्ता ने बताया कि नजरा से मालिकाना एवं सुन्हौली में कब्रिस्तान की मिट्टी भराई का कार्य किया गया है।दोनों योजना का अभिलेख अभी तक नहीं खुला है।उधर बीडीओ डॉ अभय कुमार ने बताया कि दोनों जगहों की जांच की गयी है।रोजगार सेवक से जानकारी ली जा रही है।आखिर किस योजना से मिट्टीकरण किया गया है।जांच में ही उभर कर सामने आयेगा।जांच में अनियमितता आने पर कार्रवाई की जायेगी।