बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बेनीपट्टी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दशरथ प्रसाद यादव पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।डीएसओ ने एमओ पर सरकारी आदेश की अनुपालन नहीं करने का आरोप लगाया है।पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एमओ पर कार्रवाई निगरानी की रिपोर्ट के बाद हुई है।गौरतलब है कि खाद्य आपूर्ति विभाग के निगरानी की टीम ने गत तीन माह पूर्व बसैठ के दो जनवितरण प्रणाली विक्रेता के दुकानों का औचक निरीक्षण किया था।जांच के क्रम में अनियमितता पाये जाने पर टीम के द्वारा एमओ को कुछ बिंदूओं पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।जिसका पालन नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।उधर एमओ ने भी बसैठ के पैक्स अध्यक्ष सह डीलर उमाशंकर प्रसाद गुप्ता के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह ने बताया कि दोनों मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।