बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के खुटौना गांव के आशा कार्यकर्ता मीनू झा को साईबर अपराधियों ने निशाना बनाते हुए उनके खाते से 49 हजार रुपये की निकासी कर ली है।इस बाबत आशा कार्यकर्ता ने प्राथमिकी के लिए बेनीपट्टी थाना में आवेदन दिया है।पीड़ित आशा कार्यकर्ता ने बताया कि बुद्धवार के दोपहर उनके मोबाईल पर मानदेय के भुगतान कराने के नाम पर एटीएम कार्ड के पीछे का गुप्त नंबर की मांग की गयी।उक्त गुप्त कोड नंबर देने के बाद अचानक उनके खाते से 49 हजार की निकासी कर ली गयी।जिसकी जानकारी उनके मोबाईल पर निकासी संबंधी लगातार संदेश आने के बाद हुई।उपरांत एटीएम को लॉक कराया गया।एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह ने बताया कि उपभोक्ताओं के गलती के कारण इस तरह की घटना होती है।लोगों को जागरुक होना चाहिए।वहीं श्री साह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।