बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में बुद्धवार की देर रात भीषण चोरी की वारदात हुई है।चोरों ने महमदपुर गांव के आरपीएफ अधिकारी राघव झा एवं उनके पड़ोसी दिगंबर झा के सूने घरों को निशाना बनाते हुए करीब दस लाख मूल्य के सामानों की चोरी की है।चोरों ने दोनों घरों के मुख्य गेट का ताला काटकर घर में प्रवेश कर करीब आधा दर्जन कमरों में चोरी की है।चोरों ने पहले दिगंबर झा के सूने घर में प्रवेश कर तीन घरों के तालों को तोड़कर घर में चोरी कर आरपीएफ में कार्यरत राघव झा के घर में प्रवेश कर चोरी की।चोरों ने इस दौरान घर से गर्म वस्त्र, कीमती साड़ी, जेवरात एवं नकदी की चोरी की।हालांकि गृहस्वामी के नहीं होने के कारण चोरी में हुए क्षति का आकलन नहीं हो पाया है।उधर चोरी की सूचना मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह व सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है।बताया गया है कि दिगंबर झा बुद्धवार को ही अपने एक परिजन को बीमार अवस्था में देखने के लिए जरैल गांव गये हुए थे।चोरों ने दोनों घरों को सूना देख बड़े ही आराम से चोरी की घटना को अंजाम देते हुए गायब हो गये।सुबह होने पर अगल-बगल के लोगों ने घर के मुख्य गेट का ताला टूटा देख पुलिस को सूचना दी।इस बाबत एसएचओ ने बताया कि चोरी में हुए क्षति का आकलन नहीं हो पाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा।