मधवापुर(मधुबनी)। साहरघाट थाना क्षेत्र के बैंगरा चौक के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रही एक बोलेरो ने एक बाइक सवार को कुचल डाला। जिससे बाईक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। मृतक की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के करहुंआघाट निवासी कौशल सहनी का 21 वर्षीय पुत्र राजा सहनी के रुप में हुई। जानकारी के अनुसार उतरा की ओर से बैंगरा चौक की ओर जा रही बोलेरो ने एसएच- 75 मुख्य पथ पर अपने घर से पैशन प्रो बाइक पर सवार होकर युवक साहरघाट बाजार जा रहा रहा था, इसी दौरान बोलेरों अनियंत्रित हो बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उ़ड गये और बाइक सवार को तकरीबन 60 कदम दूर तक घसीटते हुए ले गया। घटना के बाद बोलेरो को लेकर चालक बसैठ की ओर भागने लगा। ग्रामीणों ने भाग रहे बोलेरों का पीछा करते हुए करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक खदेड़ कर दिया। इस दौरान बोलेरो चालक पकड़शामा गांव के समीप सड़क किनारे गाड़ी रोक कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ एसएच 75 मुख्य पथ को घंटो तक जाम कर प्रशासन विरोधी नारे लगाये और वरीय अधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाये जाने की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही साहरघाट एसएचओ प्रेमलाल पासवान अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले अनुसंधान में जुट गये। करीब ढाई घंटे के बाद बेनीपट्टी एसडीएम राजेश परिमल घटना स्थल पर पहुंच उग्र लोगों को समझाया और आपदा मद से मृतक के परिजनों को एक लाख का मूआवजा व 20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ की राशि देने का आश्वासन देकर जाम हटवाया।